क्या आप डेवलपर हैं?
अपने Chrome ऐप्स पब्लिश करनाहमने 1 जुलाई, 2020 को अपनी सेवा की शर्तों को अपडेट किया था. हमने मुख्य बदलावों की खास जानकारी यहां दी है.
1.1 Google Chrome Web Store (“Web Store”) इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपको https://policies.google.com/terms पर मौजूद Google की सेवा की शर्तें, https://policies.google.com/privacy पर मौजूद Google की निजता नीति, और Web Store की सेवा की ये शर्तें (इन्हें एक साथ “शर्तें” कहा जाता है) स्वीकार हैं और आप इनसे सहमत भी हैं.
1.2 Google Chrome के साथ इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट को ब्राउज़ करने, ढूंढने, और डाउनलोड करने के लिए, Web Store का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन प्रॉडक्ट को Google Chrome के साथ इस्तेमाल करने के लिए बनाए गए सॉफ़्टवेयर, कॉन्टेंट, और डिजिटल मटीरियल के तौर पर परिभाषित किया गया है. साथ ही, इन्हें Web Store की मदद से डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है. ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ प्रॉडक्ट को Google उपलब्ध कराता हो और बाकी प्रॉडक्ट को ऐसे तीसरे पक्ष उपलब्ध कराते हों जो Google से नहीं जुड़े हैं या उसके तहत काम नहीं करते हैं. आप इस बात से सहमत हैं कि Google, Web Store पर मौजूद ऐसे किसी भी प्रॉडक्ट के लिए ज़िम्मेदार नहीं है जिसे Google के अलावा किसी अन्य सोर्स ने उपलब्ध कराया हो.
1.3 इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपको ये शर्तें मंज़ूर हैं: (1) 'मैं सहमत हूं' या 'मुझे स्वीकार है' जैसे विकल्प पर क्लिक करना या (2) Web Store ऐप्लिकेशन या वेब सेवा का इस्तेमाल करना.
1.4 Web Store का इस्तेमाल करने के लिए, आपकी उम्र 13 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र 13 से 18 साल के बीच है, तो आपको Web Store का इस्तेमाल करने के लिए अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक की अनुमति लेनी होगी.
2.1 आप इस बात से सहमत हैं कि Google पहले से कोई सूचना दिए बिना, अपनी सूझ-बूझ से आपको या अन्य उपयोगकर्ताओं को Web Store या उसमें मौजूद कोई भी सुविधा देना हमेशा या कुछ समय के लिए बंद कर सकता है.
2.2 आप इस बात से सहमत हैं कि अगर Google आपके खाते का ऐक्सेस बंद कर देता है, तो हो सकता है कि आपके पास Web Store, अपने खाते की जानकारी या खाते में सेव फ़ाइलों और अन्य प्रॉडक्ट का ऐक्सेस न रहे.
2.3 Web Store इस्तेमाल करने और उसे चलाने के लिए Google, Web Store ऐप्लिकेशन के यूज़र इंटरफ़ेस में सहायता उपलब्ध कराता है. इसमें प्रॉडक्ट ढूंढने, डाउनलोड करने, और उन्हें हटाने का तरीका भी शामिल है. Google उन प्रॉडक्ट के लिए ग्राहक सहायता उपलब्ध नहीं कराता जिन्हें Web Store पर डेवलपर डिस्ट्रिब्यूट करते हैं. अपने प्रॉडक्ट के लिए ग्राहक सहायता का लेवल तय करना डेवलपर की ज़िम्मेदारी होती है. इसलिए, आपको सीधे उनसे ही संपर्क करना चाहिए.
3.1 Web Store की कुछ सेवाओं को ऐक्सेस करने के लिए, आपको अपनी जानकारी देनी पड़ सकती है. जैसे: नाम, ईमेल पता, घर या ऑफ़िस का पता, Google खाते और बिलिंग की जानकारी. आप इस बात से सहमत हैं कि Google को दी गई जानकारी हमेशा पूरी तरह सही, सटीक, और अप-टू-डेट होगी.
3.2 आप इस बात से सहमत हैं कि आपको Web Store का इस्तेमाल सिर्फ़ उन कामों के लिए करना चाहिए जिनके लिए, (a) मान्य शर्तों और (b) सभी लागू कानूनों, नियमों या सामान्य तौर पर स्वीकार किए जाने वाले तरीकों या अधिकार क्षेत्रों के मुताबिक लागू होने वाले दिशा-निर्देशों के तहत अनुमति हो. आप सहमत हैं कि आपको एक्सपोर्ट पर लागू होने वाले सभी नियम-कानूनों का पालन करना होगा. इनमें, अमेरिका के वाणिज्य विभाग के एक्सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन के नियम-कानून और ट्रेज़री डिपार्टमेंट के ऑफ़िस ऑफ़ फ़ॉरेन ऐसेट्स कंट्रोल के सैंक्शन प्रोग्राम शामिल हैं. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं. Web Store इस्तेमाल करने का मतलब है, आपने इस बात का प्रतिनिधित्व और समर्थन किया है कि अमेरिका या अन्य एक्सपोर्ट कानूनों के तहत, आप पर एक्सपोर्ट या सेवाएं पाने से जुड़ी पाबंदी नहीं लगाई गई है. आपने प्रॉडक्ट को डाउनलोड करने, इंस्टॉल करने, और/या उसे इस्तेमाल करने से जुड़े सभी स्थानीय नियमों और कानूनों का पालन करने के लिए अपनी सहमति दी है.
3.3 आप इस बात से सहमत हैं कि Web Store को सिर्फ़ Google के दिए गए इंटरफ़ेस से ऐक्सेस करने की कोशिश की जाएगी. Web Store को किसी अन्य तरीके से ऐक्सेस करने की कोशिश सिर्फ़ तब की जाएगी, जब आपके और Google के बीच हुए किसी दूसरे कानूनी समझौते के तहत, आपको ऐसा करने की खास तौर पर अनुमति दी गई हो. आप खास तौर पर इस बात से सहमत हैं कि अपने-आप काम करने वाले किसी भी सिस्टम का इस्तेमाल करके, Web Store को ऐक्सेस करने की कोशिश नहीं की जाएगी. इसमें स्क्रिप्ट, क्रॉलर या इनसे मिलती-जुलती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शामिल है. आप इस बात से भी सहमत हैं कि Web Store की वेबसाइट पर मौजूद किसी भी robots.txt फ़ाइल में दिए गए दिशा-निर्देशों के सेट का पालन ज़रूर किया जाएगा.
3.4 आप इस बात से सहमत हैं कि आपको ऐसी किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है जो Web Store या उससे कनेक्ट किए गए सर्वर और नेटवर्क में दखल देती है या उनके लिए रुकावट खड़ी करती है. आप इस बात से सहमत हैं कि Web Store पर मौजूद किसी भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल इस तरह से नहीं किया जाएगा जिससे Google या किसी तीसरे पक्ष के ऑपरेट किए गए सर्वर, नेटवर्क या वेबसाइट में दखल पड़ता हो या उसके लिए रुकावट खड़ी होती हो.
3.5 आप इस बात से सहमत हैं कि किसी भी मकसद से Web Store को कॉपी करने, फिर से बनाने, बेचने, दोबारा बेचने, उसका व्यापार करने या उसका डुप्लीकेट बनाने का काम नहीं किया जाएगा. ये काम सिर्फ़ तब किए जाएंगे, जब आपके और Google के बीच हुए किसी दूसरे कानूनी समझौते के तहत, आपको ऐसा करने की खास तौर पर अनुमति दी गई हो. आप इस बात से सहमत हैं कि किसी भी मकसद से Web Store पर मौजूद किसी प्रॉडक्ट को कॉपी करने, फिर से बनाने, बेचने, दोबारा बेचने, उसका व्यापार करने या उसका डुप्लीकेट बनाने का काम नहीं किया जाएगा. ये काम सिर्फ़ तब किए जाएंगे, जब आपके और इस तरह के प्रॉडक्ट बनाने वाले डेवलपर के बीच हुए किसी दूसरे कानूनी समझौते के तहत, आपको ऐसा करने की खास तौर पर अनुमति दी गई हो.
3.6 आप इस बात से सहमत हैं कि Web Store और उस पर मौजूद किसी भी प्रॉडक्ट के इस्तेमाल की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ आपकी होगी. इसका मतलब है कि आपके या किसी भी तीसरे पक्ष के लिए, Google की इससे जुड़ी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी. आप इस बात से भी सहमत हैं कि तय शर्तों के किसी भी तरह के उल्लंघन और ऐसे सभी उल्लंघनों के नतीजों की ज़िम्मेदारी भी आपकी होगी. उल्लंघन के नतीजों में, Google को होने वाला किसी भी तरह का नुकसान शामिल है.
3.7 आप इस बात से सहमत हैं कि Google और/या तीसरे पक्षों के पास Web Store और उसके ज़रिए उपलब्ध कराए जाने वाले प्रॉडक्ट से जुड़े सभी ज़रूरी अधिकार, मालिकाना हक, और हित होते हैं. इनमें, प्रॉडक्ट पर बौद्धिक संपत्ति के सभी लागू अधिकार शामिल हैं. हालांकि, इनमें कई दूसरे अधिकार भी शामिल हो सकते हैं. "बौद्धिक संपत्ति के अधिकार" का मतलब है, ऐसा कोई भी अधिकार और ऐसे सभी अधिकार जो पेटेंट कानून, कॉपीराइट कानून, कारोबारी गोपनीयता की सुरक्षा के कानून, ट्रेडमार्क कानून, अनुचित प्रतिस्पर्धा कानून के तहत आते हैं. इनमें, दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाले, मालिकाना हक से जुड़े अन्य सभी कानून भी शामिल हैं. आप इस बात से सहमत हैं कि आपको यहां बताई गई चीज़ें नहीं करनी चाहिए और न ही तीसरे पक्ष को ऐसा करने की अनुमति देनी चाहिए: (i) बिना अनुमति के प्रॉडक्ट को कॉपी करना, बेचना, डिस्ट्रिब्यूट करना, ट्रांसफ़र करना, उनका लाइसेंस देना, उनमें बदलाव करना, उनका रूप बदलना, उनका अनुवाद करना, पहले से मौजूद रचना पर आधारित काम करना, उन्हें डिकंपाइल करना, उनकी रिवर्स इंजीनियरिंग करना, उन्हें अलग करना या किसी दूसरे तरीके से उनका सोर्स कोड पता करने की कोशिश करना, (ii) सुरक्षा या कॉन्टेंट के इस्तेमाल से जुड़े ऐसे नियमों का उल्लंघन करना या उनसे छेड़छाड़ करना जिन्हें प्रॉडक्ट में मौजूद किसी सुविधा के ज़रिए उपलब्ध कराया गया है, डिप्लॉय किया गया है या लागू किया गया है. इसमें, डिजिटल राइट मैनेजमेंट या फ़ॉरवर्ड-लॉक की सुविधा शामिल है. हालांकि, इसमें कई दूसरी सुविधाएं भी शामिल हो सकती हैं, (iii) प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करके, किसी कॉन्टेंट को इस तरह से ऐक्सेस, कॉपी, ट्रांसफ़र, ट्रांसकोड या रीट्रांसमिट करना जिससे किसी भी कानून या तीसरे पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन होता हो या (iv) प्रॉडक्ट के अंदर या उसके ऊपर मौजूद, कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट मिलने की, Google या किसी तीसरे पक्ष की सूचनाओं और ट्रेडमार्क या मालिकाना हक से जुड़ी अन्य सूचनाओं को हटाना, बदलना या उन्हें धुंधला करना.
3.8 Google के पास, Web Store के किसी भी या सभी प्रॉडक्ट की लॉन्च से पहले जांच करने, उनकी समीक्षा करने, उन्हें फ़्लैग करने, फ़िल्टर करने, उनमें बदलाव करने, उन्हें अस्वीकार करने या हटाने का अधिकार सुरक्षित है. हालांकि, Google इन कामों के लिए जवाबदेह नहीं होगा. इसके बावजूद, आप इस बात से सहमत हैं कि Web Store इस्तेमाल करने के दौरान आपको ऐसे प्रॉडक्ट मिल सकते हैं जो आपको अपमानजनक, गलत या आपत्तिजनक लगें. ऐसे में, आप Web Store का इस्तेमाल अपनी सूझ-बूझ से और अपनी ज़िम्मेदारी पर करें.
3.9 प्रॉडक्ट लौटाना: अगर Web Store से कोई भी प्रॉडक्ट खरीदने (न कि डाउनलोड करने) के बाद, उसे 30 मिनट के अंदर लौटा दिया जाता है, तो आपको उस प्रॉडक्ट के लागू शुल्क का पूरा रिफ़ंड मिलता है. किसी प्रॉडक्ट को एक ही बार लौटाया जा सकता है. अगर बाद में उसी प्रॉडक्ट को दोबारा खरीदा जाता है, तो शायद आप उसे दूसरी बार न लौटा पाएं. अगर प्रॉडक्ट को लौटाने का विकल्प उपलब्ध है, तो यह विकल्प आपको Web Store के यूज़र इंटरफ़ेस पर दिखेगा.
3.10 चार्जबैक (पैसे खाते में वापस आना) और बिलिंग से जुड़े विवाद: Web Store पर की गई खरीदारी से जुड़े बिलिंग के विवादों के लिए Google जवाबदेह नहीं है. विवाद के आधार पर, किसी प्रॉडक्ट की बिलिंग से जुड़ी सभी समस्याओं को, उस प्रॉडक्ट के डेवलपर, पेमेंट प्रोसेस करने वाली कंपनी या उस कंपनी के पास भेजा जाना चाहिए जिसने आपको क्रेडिट कार्ड दिया है.
3.11 रेटिंग और समीक्षाएं पोस्ट करने से जुड़ी नीतियां: रेटिंग और समीक्षाएं, उपयोगकर्ताओं के लिए मददगार और भरोसेमंद होनी चाहिए. Chrome Web Store पर कॉन्टेंट की समीक्षा पोस्ट करना, लोगों के साथ अपनी राय शेयर करने का एक बेहतरीन तरीका है. इससे Chrome Web Store के अन्य उपयोगकर्ताओं को अच्छा कॉन्टेंट और सेवाएं खोजने में भी मदद मिलती है.
रेटिंग देने और समीक्षाएं पोस्ट करने के लिए, Chrome Web Store की नीतियां नीचे दी गई हैं. आपत्तिजनक या इन नीतियों का उल्लंघन करने वाली समीक्षाओं और टिप्पणियों को हटा दिया जाता है. इस तरह की समीक्षाओं और टिप्पणियों का पता लगाने के लिए, ऑटोमेटेड और मैन्युअल, दोनों तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. अगर कोई व्यक्ति नीतियों का बार-बार या गंभीर उल्लंघन करता है, तो उसके लिए Chrome Web Store पर समीक्षाएं पोस्ट करने की सुविधा पर रोक लगाई जा सकती है. टिप्पणियां और समीक्षाएं तब तक हटी रहेंगी, जब तक समस्या ठीक करके उन्हें दोबारा सबमिट नहीं किया जाता. नीति उल्लंघन ठीक करने (एनफ़ोर्समेंट) की कार्रवाइयां, डिफ़ॉल्ट रूप से दुनिया भर में लागू होती हैं. अगर नीति उल्लंघन ठीक करने (एनफ़ोर्समेंट) की कार्रवाई पर आपके देश/इलाके के मुताबिक कोई पाबंदी लगाई गई है, तो आपको इस बारे में सूचना दी जाएगी.
3.11a स्पैम और नकली समीक्षाएं: आपकी समीक्षा में, कॉन्टेंट या सेवा को इस्तेमाल करने के आपके अनुभव की जानकारी मौजूद होनी चाहिए.
3.11b विषय से अलग समीक्षाएं: ऐसी समीक्षाएं लिखें जो कॉन्टेंट के विषय से मिलती-जुलती हों. साथ ही, आपकी लिखी समीक्षाओं में, उस कॉन्टेंट, सेवा या अनुभव से जुड़ी जानकारी मौजूद होनी चाहिए जिसकी समीक्षा की जा रही है.
3.11.c विज्ञापन: हम चाहते हैं कि समीक्षाएं लोगों के लिए मददगार हों. ऐसी समीक्षाओं को मददगार नहीं माना जाता जिनमें किसी और चीज़ का प्रमोशन किया गया हो. आपकी लिखी समीक्षाओं में, उस कॉन्टेंट या सेवा से जुड़ी जानकारी मौजूद होनी चाहिए जिसकी समीक्षा की जा रही है.
3.11d हितों का टकराव: ऐसी समीक्षाओं की अहमियत सबसे ज़्यादा होती है जो पूरी ईमानदारी के साथ और बिना किसी भेदभाव के लिखी गई हों. समीक्षाएं लिखने वालों का मकसद, वित्तीय फ़ायदा लेना नहीं होना चाहिए.
3.11e कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट: समीक्षाएं आपकी अपनी होनी चाहिए और उनमें आपकी निजी राय शामिल होनी चाहिए.
3.11f निजी और गोपनीय जानकारी: समीक्षाओं की मदद से, अपने अनुभवों को शेयर किया जा सकता है. साथ ही, अपनी संवेदनशील निजी जानकारी छिपाकर, किसी चीज़ के बारे में खुलकर बताया जा सकता है.
3.11g गैर-कानूनी कॉन्टेंट: आपकी समीक्षाएं कानून के मुताबिक होनी चाहिए. साथ ही, वे उन शर्तों या कानूनी समझौतों के मुताबिक होनी चाहिए जिनके लिए आपने सहमति दी है.
3.11h साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट: Chrome Web Store को हर उम्र के लोगों के लिए बनाया गया है. समीक्षाएं इसी हिसाब से लिखी जानी चाहिए.
3.11i नफ़रत फैलाने वाली भाषा: Chrome Web Store को सभी लोगों के लिए बनाया गया है. समीक्षाएं इसी हिसाब से लिखी जानी चाहिए.
3.11j आपत्तिजनक समीक्षाएं: Chrome Web Store का मकसद सिर्फ़ मनोरंजन करना और जानकारी देना है, न कि हमला और अपमान करना.
4.1 हो सकता है कि कुछ 'प्रॉडक्ट' (जिन्हें Google या फिर तीसरे पक्षों ने डेवलप किया है) में ऐसी सुविधाएं मौजूद हों जिन्हें Google के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए, उन 'प्रॉडक्ट' और सेवाओं में, इस तरह की सुविधाएं इस्तेमाल करने पर Google की सेवा की शर्तें (जो इस लिंक पर मौजूद हैं: https://policies.google.com/terms), Google निजता नीति (जो इस लिंक पर मौजूद है: https://policies.google.com/privacy), और सेवा के हिसाब से लागू होने वाली Google की सेवा की सभी शर्तें और निजता नीति लागू होगी.
4.2 Google के डेवलप किए गए प्रॉडक्ट के इस्तेमाल पर, Web Store की सेवा की इन शर्तों का सेक्शन 8 (Google के डेवलप किए गए प्रॉडक्ट के लिए, असली उपयोगकर्ता से जुड़ी अतिरिक्त शर्तें) लागू होता है .
आप इस बात से सहमत हैं कि कानून के मुताबिक, आपको ज़्यादा से ज़्यादा सीमा तक Google, इसके तहत काम करने वाली कंपनियों और उनके डायरेक्टर, अधिकारियों, कर्मचारियों, और एजेंट का बचाव करना होगा, उनके नुकसान की भरपाई करनी होगी, और उन्हें नुकसान से बचाना होगा. आपको ऐसा तब तक करना होगा, जब तक Web Store के आपके इस्तेमाल या इसमें मौजूद किसी भी प्रॉडक्ट के आपके इस्तेमाल की वजह से, उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने की वजह से या इन शर्तों का उल्लंघन करने की वजह से, इनके ख़िलाफ़ किसी भी तरह का दावा, कार्रवाई, और मुकदमा किया जाएगा या अदालती सुनवाई की जाएगी. इसके अलावा, जब इन्हें किसी भी तरह का नुकसान होगा, इन्हें कानूनी तौर पर जवाबदेह माना जाएगा और इन्हें किसी चीज़ की कीमत चुकानी पड़ेगी या खर्च (इसमें वकीलों की उचित फ़ीस शामिल है) उठाना पड़ेगा.
Web Store और इसके किसी भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल परमाणु सुविधाओं, लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम, इमरजेंसी कम्यूनिकेशन, एयरक्राफ़्ट नेविगेशन या कम्यूनिकेशन सिस्टम या एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल सिस्टम के लिए नहीं किया जा सकता. साथ ही, इन्हें ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिसमें प्रॉडक्ट के खराब होने पर, किसी की मौत होने, किसी को चोट लगने या किसी को गंभीर शारीरिक नुकसान होने या पर्यावरण को नुकसान पहुंचने का खतरा हो.
7.1 आपके और Google के बीच का पूरा कानूनी समझौता, इन शर्तों के आधार पर बना है. ये शर्तें Web Store और उसमें मौजूद प्रॉडक्ट के आपके इस्तेमाल पर लागू होती हैं. अगर Web Store और उसमें मौजूद प्रॉडक्ट के लिए, आपके और Google के बीच पहले कोई भी कानूनी समझौता हुआ था, तो यह नया समझौता, पूरी तरह से पुराने समझौते की जगह लागू हो जाएगा.
7.2 आपको यह स्वीकार है और आप इससे सहमत हैं कि Google जिन कंपनियों की पैरंट कंपनी है उन कंपनियों के ग्रुप का हर सदस्य इन शर्तों का लाभ पाने वाला तीसरे पक्ष का व्यक्ति होगा. साथ ही, ऐसी दूसरी कंपनियां, इन शर्तों के ऐसे किसी भी प्रावधान को सीधे तौर पर लागू करने और उस पर भरोसा करने की हकदार होंगी जिसका उन्हें फ़ायदा (या उनके पक्ष में अधिकार) मिल सकता है. इन्हें छोड़कर, किसी भी अन्य व्यक्ति या कंपनी को इन शर्तों का लाभ पाने वाला तीसरा पक्ष नहीं माना जाएगा.
7.3 आप सहमत हैं कि Google को किसी भी अधिकार क्षेत्र में, रोक लगाने वाले कानूनी आदेश या ऐसी ही कोई और ज़रूरी कानूनी राहत को लागू करने की अनुमति होगी.
8.1 किसी भी प्रॉडक्ट या उसके किसी हिस्से (“प्रॉडक्ट") को डाउनलोड, इंस्टॉल या इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपको https://policies.google.com/terms पर मौजूद Google की सेवा की शर्तें और https://policies.google.com/privacy पर मौजूद Google की निजता नीति स्वीकार है और आपने इनके लिए अपनी सहमति दी है.
इसी तरह, Web Store के किसी भी प्रॉडक्ट को डाउनलोड, इंस्टॉल या इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपको ये अतिरिक्त नियम और शर्तें (“नियम और शर्तें”) स्वीकार हैं और आप इनसे सहमत हैं.
8.2 'प्रॉडक्ट' से जुड़ी इस तरह की सुविधाओं के इस्तेमाल पर Google Chrome और Chrome OS की सेवा की अतिरिक्त शर्तें (जो इस लिंक पर मौजूद हैं: https://www.google.com/chrome/terms/), Chrome का निजता नोटिस (जो इस लिंक पर मौजूद है: https://www.google.com/chrome/privacy/), और सेवा के हिसाब से लागू Google की सेवा की सभी शर्तें और निजता नीति लागू होगी जिन्हें बिना कोई सूचना दिए समय-समय पर अपडेट किया जा सकता है. प्रॉडक्ट का इस्तेमाल जारी रखने का मतलब है कि आप इन नियमों और शर्तों के साथ-साथ इस पैराग्राफ़ में दी गई अन्य शर्तों से भी सहमत हैं. अगर आप सहमत नहीं हैं, तो कृपया प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दें.
8.3 यह प्रॉडक्ट, इससे जुड़ी सामग्री, और दस्तावेज़ों को पूरी तरह निजी फ़ंड से तैयार किया गया है. अगर प्रॉडक्ट का उपयोगकर्ता, अमेरिका की किसी सरकारी एजेंसी, डिपार्टमेंट या किसी अन्य इकाई का कर्मचारी है, तो उसके लिए प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने, उसका डुप्लीकेट बनाने, उसे फिर से बनाने, रिलीज़ करने, उसमें बदलाव करने, उसकी जानकारी ज़ाहिर करने या उसे ट्रांसफ़र करने (इसमें तकनीकी डेटा या मैन्युअल शामिल हैं) पर पाबंदी है. यह पाबंदी उन नियमों, शर्तों, और लिखित वादों के मुताबिक लागू होती है जिनके बारे में इन नियमों और शर्तों में बताया गया है. सिविल एजेंसी के लिए फ़ेडरल एक्विज़िशन रेगुलेशन 12.212 और मिलिट्री एजेंसी के लिए डिफ़ेंस फ़ेडरल एक्विज़िशन रेगुलेशन सप्लीमेंट 227.7202 के मुताबिक, प्रॉडक्ट के इस्तेमाल पर इन नियमों और शर्तों के तहत पाबंदी लगाई गई है.
8.4 समय-समय पर, Google यह तय कर सकता है कि किसी 'प्रॉडक्ट' ने Google के डेवलपर की शर्तों या दूसरे कानूनी समझौतों, कानूनों, नियमों या नीतियों का उल्लघंन किया है या नहीं. आप इस बात से सहमत हैं कि इस तरह के मामले में, Google अपनी सूझ-बूझ से, दूर से ही आपके सिस्टम से उन प्रॉडक्ट को हटाने या बंद करने का अधिकार रखता है. Google Chrome समय-समय पर रिमोर्ट सर्वर का इस्तेमाल करके, यह देख सकता है कि प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट उपलब्ध हैं या नहीं. इनमें ऐसे अपडेट शामिल हैं जिनमें गड़बड़ियां ठीक गई हैं या किसी सुविधा में सुधार किया गया है. हालांकि, इनमें इनके अलावा और भी अपडेट शामिल हो सकते हैं. अगर आपके ब्राउज़र पर यह सुविधा मौजूद है, तो इसका मतलब है कि आप इस बात से सहमत हैं कि इस तरह के अपडेट का अनुरोध अपने-आप चला जाएगा और ये अपने-आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएंगे. कुछ मामलों में, आपको इस बारे में कोई सूचना नहीं दी जाएगी.
8.5 जैसा कि नीचे बताया गया है, ये नियम और शर्तें तब तक लागू रहेंगी, जब तक आप या Google इन्हें खत्म न कर दे. अपने सिस्टम या डिवाइस से प्रॉडक्ट को पूरी तरह से मिटाकर, इन नियमों और शर्तों को कभी भी खत्म किया जा सकता है. इन नियमों और शर्तों के सभी प्रावधानों का पालन न करने पर, आपके अधिकार तुरंत अपने-आप खत्म हो जाएंगे. इसके लिए, आपको Google या कोई तीसरा पक्ष सूचना नहीं भेजेगा. ऐसी स्थिति में, आपको 'प्रॉडक्ट' को तुरंत मिटाना होगा.
8.6 आप इस बात से सहमत हैं कि कानून के मुताबिक, आपको ज़्यादा से ज़्यादा सीमा तक Google, इसके तहत काम करने वाली कंपनियों और उनके डायरेक्टर, अधिकारियों, कर्मचारियों, और एजेंट का बचाव करना होगा, उनके नुकसान की भरपाई करनी होगी, और उन्हें नुकसान से बचाना होगा. आपको ऐसा तब तक करना होगा, जब तक प्रॉडक्ट के आपके इस्तेमाल की वजह से, उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने की वजह से या इन नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने की वजह से, इनके ख़िलाफ़ किसी भी तरह का दावा, कार्रवाई, और मुकदमा किया जाएगा या अदालती सुनवाई की जाएगी और जब इन्हें किसी भी तरह का नुकसान होगा, इन्हें कानूनी तौर पर जवाबदेह माना जाएगा और इन्हें किसी चीज़ की कीमत चुकानी पड़ेगी या खर्च (इसमें वकीलों की उचित फ़ीस शामिल है) उठाना पड़ेगा.
8.7 प्रॉडक्ट का इस्तेमाल परमाणु सुविधाओं, लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम, इमरजेंसी कम्यूनिकेशन, एयरक्राफ़्ट नेविगेशन, कम्यूनिकेशन सिस्टम या एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल सिस्टम के लिए नहीं किया जा सकता. साथ ही, इसे ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिसमें प्रॉडक्ट के खराब होने पर, किसी की मौत होने, किसी को चोट लगने या किसी को गंभीर शारीरिक नुकसान होने या पर्यावरण को नुकसान पहुंचने का खतरा हो.
8.8 इस प्रॉडक्ट के लिए, आपके और Google के बीच का पूरा कानूनी समझौता, इन नियमों और शर्तों और इसी रेफ़रंस के तौर पर शामिल की गई अन्य सभी शर्तों से मिलकर बना है. ये नियम और शर्तें प्रॉडक्ट के आपके इस्तेमाल पर लागू होती हैं. साथ ही, अगर प्रॉडक्ट के लिए, आपके और Google के बीच पहले कोई भी कानूनी समझौता हुआ था, तो यह नया समझौता, पूरी तरह से पुराने समझौते की जगह लागू हो जाएगा.
8.9 आप सहमत हैं कि Google को किसी भी अधिकार क्षेत्र में, रोक लगाने वाले कानूनी आदेश या ऐसी ही कोई और ज़रूरी कानूनी राहत को लागू करने की अनुमति होगी.